जांजगीर : जांजगीर जिले के पामगढ़ थानांतर्गत मधुकर पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दो बाइकों के बीच आमने-सामने हुई भिडंत इतनी जबरदस्त थी, कि मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे में बाईक सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे में हताहत व्यक्ति ग्राम नेवराबंद और बिलारी के निवासी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को सड़क से हटाया फिर जरुरी कार्रवाई कर शव पीएम के लिए रवाना किया गया।