गिरीश सोनवानी
गरियाबंद : जिले के देवभोग विकास खण्ड के अन्तर्गत कई गांव के लोग लो वोल्टेज की समस्या से परेशान है। लो वोल्टेज के कारण बिजली से चलने वाले सभी उपकरण कूलर, फ्रिज, टीवी, पंखे आदि शोपीस नजर आ रहे हैं। दर्जन भर से ज्यादा गांव के लोग यह समस्या झेल रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण घर के उपकरण बेजान हो गए हैं। ग्रामीण कंडील (लालटेन) का उपयोग करने मजबूर हो गए हैं।
बता दे कि पिछले 3 महीने से ग्रामीण लो वोल्टेज की समस्या से ग्रसित है। ग्रामीण इलाकों में अक्सर विषैले जीव सांप, बिच्छू का डर बना रहता है। जिससे ग्रामीण और किसानों में सरकार और विभागीय अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है।