राजेन्द्र रत्नाकर
नवागढ़ : जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ पुलिस ने जाली तार के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मिसदा निवासी नोहर लाल खूंटे ने नवागढ़ थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की वह अपनी निजी भूमि पर घेरा करने के लिए तार मंगाया था। घेरा करने के बाद कुछ बंडल बचे थे जिसे अपने घर के आंगन में रखा था। जिसमें से दो बंडल तार रविवार सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 309/21 धारा 379 भादवी कायम किया गया। वही मुखबिर की सूचना पर शिवरीनारायण भोगहा पारा के कृष्णा कुमार यादव पिता पिता छउरा यादव को पूछताछ किया गया जो पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी के तार को ग्राम मिस्दा के ही शांतनु दिवाकर पिता शुकालू दिवाकर उम्र 29 वर्ष को बेचना बताया। जिसे आज 09.08.21 को ही चोरी के दो बंडल तार कीमती ₹6000 को जब्त कर व दोनों आरोपियों कृष्णा कुमार यादव शिवरीनारायण व शांतनु दिवाकर ग्राम मिसदा नवागढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहू, आरक्षक मोहन साहू, अर्जुन यादव, भुनेश्वर साहू रामदेव साहू का सराहनीय योगदान रहा है।