राजेन्द्र रत्नाकर
नवागढ़ : रात्रि में घर मे घुसकर गाली गलौच व मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम मिसदा निवासी विजय लक्ष्मी साहू पति देव प्रसाद साहू उम्र 35 साल साकिन मिस्दा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/08/21 को रात्रि 10 बजे पुरानी बात को लेकर गांव के लालाराम कशयप, गोलू कश्यप, लीलाराम कश्यप, मोबिन ऊर्फ राजकुमार कशयप, पुरुषोत्तम कश्यप, उत्तरा बाई कशयप, गंगाबाई कश्यप एवं मनहरण कश्यप ने एक राय होकर लाठी व डण्डे लेकर घर के दरवाजा को तोड़ कर घर के अंदर घुस गए और कुर्सी, बिजली, मीटर को तोड फोड़ कर गंदी गंदी गाली देते हुए हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ में रखे लाठी डण्डा एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाये कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ में अपराध क्रमांक 308/21 धारा 147, 148, 294, 506 बी , 323, 458, 427 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपि लालाराम ऊर्फ लवकुमार पिता मनहरण कशयप उम्र 24 साल साकिन मिस्दा, अशोक कुमार कश्यप पिता स्व फिरतू राम कश्यप उम्र 31 साकिन कैथा, लीलाराम कश्यप पिता मनहरण कश्यप उम्र 30 साल, पुरूषोत्तम कश्यप पिता स्व अघोरी कश्यप उम्र 55 साल, उत्तराबाई पति मनहरण कश्यप उम 55 साल, गंगाबाई पति लक्ष्मीप्रसाद कशयप उम्र 25 साकिन मिस्दा, मनहरण पिता स्वं अघोरी कश्यप उम्र 63 साल, गोलू ऊर्फ जितेन्द्र पिता मनहरण कश्यप उम्र 23 साल सभी साकिनान मिस्दा थाना नवागढ को आज दिनांक 26/08/21 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, सउनि रामदुलार साहू, आर. 886 पुनेशवर आजाद, आर 0 828 लव कुमार माझी, आर. 504 दिलीप कशयप, म. आ. क्रमांक 734 श्वेता यादव, म. सै. क्रमांक 293 ज्योत्सना मधुकर का सराहनीय योगदान रहा।