पामगढ़ : जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ अंतर्गत बुंदेला में एक बालिका की करेंट लगने से मौत हो गई। घटना पश्चात परिजन उसे पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।
बिलाईगढ़ : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम पवनी में होगा डांडिया नृत्य सहित भव्य मटकी फोड़ का आयोजन…
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका तनीषा कश्यप पिता जोगेंद्र कश्यप 11 साल की है। मृतिका के दादा रामगोपाल कश्यप ने बताया की घटना शाम 5.30 की है। बच्ची शाम को खेल कर घर आई, उसी दौरान वह सामान लेने के लिए दुकान चला गया। इधर बच्ची कूलर चालू करने की कोशिश कर रही थी और करेंट की चपेट में आ गई । जब तक परिजन उसके पास पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । परिजनों द्वारा उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है। रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है, सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।