पेण्ड्रा : समर्थ महिला जागृति समिति पेण्ड्रा के सदस्यों ने आज प्राथमिक शाला नेवरी नवापारा पहुंच कर वहां के बच्चों को कॉपी, पेन, रबर एवं मास्क का वितरण किया, साथ ही बच्चों की बेहतर भविष्य की कामना की। वही शिक्षकों को श्रीफल दे कर सम्मान किया। जिस पर सभी प्राथमिक शाला नेवरी के स्टाफ ने समर्थ महिला जागृति समिति पेण्ड्रा का आभार जताया।
ज्ञात को समर्थ महिला जागृति समिति पेण्ड्रा महिलाओं की ऐसी समिति है जिनका संकल्प कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह एवं कुरूतियों को रोकना है। साथ ही कन्या साक्षरता एवं महिला स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। बता दे कि यह समिति समय समय पर विशेष कार्यक्रम कर लोगों में जागरूकता फैलाने में अपनी अहम भूमिका अदा करती है।