आकेश्वर यादव
बलरामपुर : जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि महात्मा गांधी जैसा व्यक्ति दुबारा पैदा नहीं हो सकता। इस धरती पर ऐसे इंसान बहुत कम पैदा होते हैं जो अपनी पूरी जिंदगी दूसरों के लिए निछावर कर देते हैं। वही शास्त्री जी भी बेहद कर्मठ और सादगी पसंद इंसान थे, उनकी मिसाल इमानदारी के लिए दी जा सकती है।
छत्तीसगढ़ : हाइवा ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक पर बैठी युवती की दर्दनाक मौत…
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा की राह पर अपनी पूरी जीवन चलते रहे।इस मार्ग की सारी बाधाओं को उन्होंने आसानी से पार किया और उन्होंने अहिंसा का पाठ पूरी दुनिया को पढ़ाया। वही लाल बहादुर शास्त्री जी उन प्रधानमंत्रियों में से थे जिन्होंने समूचे देश के समक्ष कई आयाम स्थापित किए और एक अलग पहचान बनाई। जब देश में अकाल की स्थिति थी तो उन्होंने देश के किसानों के साथ अन्न उत्पादन के क्षेत्र में एक नई पहचान देश को दी। इन दोनों महापुरुषों के लिए जितना कुछ कहा जाए बहुत कम है।