बलौदाबाजार : कलेक्टर ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा, विभागीय कार्यो की प्रगति से कलेक्टर ने जतायी नाराजगी…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्यो की काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान उन्होंने विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली।उन्होंने विभागीय कार्यो की प्रगति से बेहद नाराजगी जताते हुए सुधार करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने कड़े शब्दों में सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, सीपी ग्राम्स, जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। उन्होंने आज विशेषकर, वन अधिकार पत्र वितरित हितग्राहियों के लिए किए जा रहें कार्य, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गौधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास, धान उठाव, जैव विविधता बोर्ड हेतु जानकारी, दिव्यांगों के लिए विशेष कार्ड बनाने हेतु शिविर, सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही शत प्रतिशत गिरदावरी करनें के निर्देश समस्त राजस्व एवं कृषि विभाग अधिकारियों को दिए है। जिला कार्यालय के अनुसार लगभग 87 प्रतिशत गिरदावरी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें तहसील बलौदाबाजार का 97 प्रतिशत सर्वाधिक है। इसके साथ ही कृषि, पंचायत एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कही खेतों के लिए पानी की आवश्यकता हो तो शीघ्र ही सूची बनाकर प्रेषित करनें के निर्देश दिए गए है। साथ ही कलेक्टर ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, संयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी, योगिता देवांगन, एसडीएम आईएएस प्रतिष्ठा ममगाईं सहित सभी एसडीएम समस्त विभागों के जिला प्रमुख, सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहें।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!