बलौदाबाजार : जिलें के खनन प्रभावित 85 ग्रामों के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, हॉस्पिटल एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन से सम्बंधित निःशुल्क कोर्स हेतु जिला प्रशासन ने मंगाए आवेदन पत्र…इस दिन तक कर सकते है आवेदन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : डीएमएफ अंतर्गत जिलें के खनन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित 85 ग्रामों के 12 उत्तीर्ण युवाओं सेदी हॉस्पिटल एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन से सम्बंधित निःशुल्क कोर्स हेतु जिला प्रशासन ने आवेदन पत्र मंगाए है। इच्छुक छात्र अपना आवेदन 13 सितंबर 2021 तक दिन सोमवार सायं 5 बजे तक जमा कर सकतें है। उक्त आवेदन कलेक्टोरेट बलौदाबाजार के प्रथम तल स्थित कक्ष क.109 में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा किया जा सकता है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि 12 वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त इच्छुक विद्यार्थियों आवेदन मंगाये गये है। चयनित छात्रों को शासन से मान्यता प्राप्त संस्थान स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एवं एम्पलाईड न्यूट्रिशियन नवा रायपुर में 3 वर्षीय बीएससी हॉस्पिटल एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स एवं 18-18 माह के डिप्लोमा कोर्स डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस एंड डिप्लोमा इन हॉउस कीपिंग ऑपरेशन में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकतें है। उक्त कोर्स में प्रवेश के लिये दसवी, बारहवी की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित प्रति, स्वयं की 2 फोटो सलग्न करना अनिवार्य है। चयनित छात्रो के शैक्षणिक शुल्क एवं छात्रावास शुल्क का वहन जिला खनिज संस्थान न्यास बलौदाबाजार- भाटापारा द्वारा वहन किया जावेगा।प्रति कोर्स 5-5 विद्यार्थियों का ही अधिकतम स्पान्सर किया जावेगा। साथ ही यह चयन वर्गवार किया जावेगा। आवेदकों की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना
दिनांक 1 जुलाई 2021 की स्थिति में की जाएगी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिये अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट रहेगी।

छत्तीसगढ़ : शराब के नशे में दो युवकों ने खा लिया जहरीला सांप करैत, उल्टी -चक्कर आने पर अस्पताल में भर्ती, जानें क्या है वजह…

- Advertisement -

85 खनन प्रभावित गावों की सूची :- बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत रवान, पौंसरी, भरसेली, कुकुरदी, सोनाडीह, खपरी, रसेड़ी, रसेड़ा, भरुवाडीह, सेम्हराडीह, करमनडीह, बोईरडीह,रिसदा, मुढ़ीपार, ढाबाडीह, केशडबरी, ताराशिव, सिरियाडीह, हरदी, अमलडीहा, तिल्दा, सेमरिया, सुनसुनिया, सिमगा विकासखण्ड अन्तर्गत रावन,,झीपन पेण्ड्री, कसीडीह, परसवानी, सकलोर, हिरमी, बरडीह, रानीजरौद, आमाकोनी, बुड़गहन, धोबनीडीह, खैरवारी, फरहदा, टेकारी, सुहेला, भटभेरा, बिटकुली, देवरीडीह, भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत मोपर, मल्दी, देवरानी, ओटेबंद, तुरमा, गुडेलिया, धनेली, पलारी विकासखण्ड अंतर्गत गुमा, भालूकोना, देवगांव, जुनवानी अहमदपुर, खैर, मोहान, बम्हनी, चरौदा, दतरेंगी, मलपुरी, दतान(ख) कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चांटीपाली, कोट, खरी, मोतीपुर, कटगी, खैरा , चिचपोल, पैरागुड़ा, पुटपुरा, ठाकुरदिया, बल्दाकछार, कुम्हारी, खपरीडीह, पहंदा, कोट (रा) बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत बेलटिकरी, डुरूमगढ़, सलिहा, जोगेसर, बिसनपुर, सोहागपुर, गोविन्दवन टुण्डरी, बिलाईगढ़ शामिल है।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!