बलौदाबाजार : दोस्त ने कही दोस्त की पत्नी के साथ संबंध बनाने की बात, तो सिर को पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

कसडोल : नशे में दोस्त ने दोस्त की पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही, गुस्से में दोस्त ने धक्का देकर जमीन में पटक दिया तथा लात घूसों से उसे अधमरा कर दिया, जिसके बाद जमीन पर पड़े दोस्त के सिर में बड़ा सा पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या के बाद सुबह बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया है।

- Advertisement -

मामले में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार सुभाष दास ने बताया कि घटना 23 सितम्बर की रात की है। जिसमें दोनों दोस्त मृतक छतराम तथा आरोपी राकेश दोनों ग्राम कोट के रहने वाले हैं, जो 23 सितम्बर को शाम घूमने निकले और छककर दोनों नें शराब पिया। जिसके बाद दोनों आरोपी राकेश के घर पहुंचे।

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने की सड़क बनवा रहे मुंशी की गला रेत कर हत्या, निर्माण कार्य में लगे JCB, ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों में लगाई आग…

जहां आरोपी का कहना है कि मृतक ने नशे के हालत में पत्नी से शारीरिक सम्बन्ध बनाने का जिद्द करने लगा। इसी बात पर तैश में आकर आरोपी राकेश ने धक्का देकर जमीन में पटक दिया तथा लात घूसों से उसे अधमरा कर दिया, जिसके बाद जमीन में पड़े मृतक छतराम के सिर में बड़ा सा पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी ।

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने की सड़क बनवा रहे मुंशी की गला रेत कर हत्या, निर्माण कार्य में लगे JCB, ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों में लगाई आग…

मामले में एसडीओपी सुभाष दास ने बताया कि घटना रात 11 से 12 बजे की है। जिसमें आरोपी कसडोल के बजाय बलौदाबाजार सिटी कोतवाली में 24 सितम्बर को आकर हत्या कबूल कर आत्मसमर्पण कर दिया। इधर हत्या की रिपोर्ट कसडोल को मिलते ही थाना प्रभारी टी आई आशीष राजपूत घटना स्थल ग्राम कोट पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा पुलिस पंचनामा के लिए लाश को कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिवार जनों के सुपुर्द कर अंतिम संस्कार करा दिया है। साथ ही हत्या करना कबूल करने पर आरोपी को धारा 302 के तहत जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!