बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु आदेश जारी किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 12.11.2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनदर्शन कार्यक्रम का आज पहला दिन था, जिसमें आज कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान श्री पीताम्बर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत आवेदन एवं शिकायत पत्रों को 07 दिवस के भीतर निराकरण करने संबंधी समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया। जिसमे ग्राम महाराजी से आवेदक सोमनाथ पैकरा द्वारा आरएसपीएल लिमिटेड कंपनी में नियुक्ति के लिए चरित्र सत्यापन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें आवेदक का संबंधित पुलिस चौकी गिरोधपुरी से जांच तस्दीक करवाकर आवेदक को तत्काल सत्यापन प्रतिवेदन सौंपा गया। इसी प्रकार थाना पलारी एवं चौकी लवन क्षेत्र अंतर्गत 03 आवेदकों द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होने के संबंध में आवेदन सौंपा, जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना पलारी व चौकी लवन में तत्काल संबंधित आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। आवेदक अभिषेक सोनी द्वारा जमीन खाली कराने की बात को लेकर भाटापारा शहर के अपने दुकान मे जमीन मालिक द्वारा बिना सूचित किये जेसीबी चलाने संबंधी आवेदन सौंपा गया, जिस पर आज शाम को ही पीड़ित एवं जमीन मालिक को थाना भाटापारा शहर में बुलाकर मामले का निपटारा किया गया है।
वही जनदर्शन कार्यक्रम का अत्यंत प्रशंसनीय परिणाम यह निकला कि एक आवेदक द्वारा कसडोल नगर के आसपास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन भी सौंपा गया है। जिसका जांच तस्दीक करवा कर संबंधित लोगों के ऊपर तुरंत वैधानिक कार्रवाई की जाती है। जनदर्शन कार्यक्रम सतत जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लोगों से अपील की गई कि अपनी समस्याओं या शिकायतों के संबंध में जनदर्शन दिवस के अतिरिक्त भी कार्यालय में आकर अपना आवेदन प्रस्तुत सकते हैं। वही अन्य प्राप्त आवेदनों पर भी संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मौके पर ही मोबाइल के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।
जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रुप से अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक, अनूप वाजपेई उप पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल, निरीक्षक विजय चौधरी, निरीक्षक महेश ध्रुव, निरीक्षक नरेश चौहान, निरीक्षक लक्ष्मी चौहान आदि उपस्थित रहे।