बलौदाबाजार : राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलौदा बाजार-भाटापारा के तत्वाधान में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कसडोल नगर में सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कसडोल की टीम ने बलौदाबाजार की टीम को 5-2 से हराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी जिसमें प्रमुख रुप से जिला फुटबॉल संघ, जिला खोखो संघ, जिला वुसु संघ, जिला एथलेटिक संघ, जिला फेंसिंग संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी गण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल पार्षद खिलावन डहरिया जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर एवं के.आर.कैवार्ट उपस्थित रहे। सभीअतिथियों के द्वारा हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए उनकी उपलब्धियों को बताएं। मुख्यअतिथि श्रीमति नीलूचंदन साहू ने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों को जिला,राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने के लिए प्रेरित किया और साथ में सभी अतिथियों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।सद्भावना मैच के विजेता रहे कसडोल की टीम एवं उपविजेता रहे बलौदाबाजार की टीम प्रतियोगिता के बेस्ट फॉरवर्ड राकेश साहू कसडोल, गोलकीपर कोमल साहू कसडोल, डिफेंडर व्यासनारायण बलौदाबाजार और मैन ऑफ द मैच बलराम राव कसडोल को दिया गया प्रतियोगिता के संचालन में प्रमुख रूप से रमेश ध्रुव, कमलेश कश्यप, राजेंद्र पटेल भगवान सिंह, रूप कुमार साहू, दिलीप साहू, सुरेश साहू एवं हरिराम कैवर्त मीडिया प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे मंच का संचालन संतोष कुमार साहू एवं संतोष वर्मा ने किया। आभार प्रर्दशन आलोक मिश्रा कसडोल के द्वारा किया गया।

- Advertisement -
Latest News

राजस्व मंत्री से मिला मध्यान्ह भोजन डाटा आपरेटर संघ…इस संबंध में हुई चर्चा…

राजस्व मंत्री से मिला मध्यान्ह भोजन डाटा आपरेटर संघ...इस संबंध में हुई चर्चा... बिलाईगढ़ : कमलेश साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!