बलौदाबाजार : रोजगार कार्यालय में 7 सितंबर को प्लेसमेन्ट कैम्प, बेरोजगारों को मिलेगा लाभ…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : स्थानीय जिला रोजगार कार्यालय परिसर में 7 सितंबर को प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। कैम्प में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठानों एवं कम्पनियों द्वारा 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा। यह कैम्प रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार में सवेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो सहित कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते हुए उपरोक्तानुसार कैम्प में शामिल हो सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया की श्री राम ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रेलिशनशिप एक्जीक्यूटिव के 8 पद एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 पद पर भर्ती हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा ऐसे आवेदक जिनकी उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष एवं स्नातक उत्तीर्ण हो सकते है। वेतन 10 हजार 600 रुपये से 14 हजार 600 रुपये प्रति माह देय होगा एवं कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से अथवा दूरभाष नम्बर 07727- 222143 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : सड़क दुर्घटना में हुई थी छात्र की मौत…विद्यालय परिवार ने की परिजन को आर्थिक सहायता…

बिलाईगढ़ : सड़क दुर्घटना में हुई थी छात्र की मौत...विद्यालय परिवार ने की परिजन को आर्थिक सहायता... बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!