बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा आयोजित प्री बी-एड एवं प्री डीएलएड की परीक्षा जिले में रविवार 29 अगस्त को आयोजित की गई है। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार एवं तहसील मुख्यालय लवन में इसके लिए 7 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। दोनो परीक्षाओं में 2 हजार 893 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.ध्रुव ने बताया कि बीएड की परीक्षा प्रथम पाली में सवेरे 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। इन सातों परीक्षा केन्द्रों पर 2 हजार 211 परीक्षार्थी बैठेंगे। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के दाऊ कल्याण काॅलेज, पण्डित चक्रपाणि स्कूल, पण्डित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी हायर सेकेण्डरी स्कूल, गुरूकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल, अम्बुजा विद्यापीठ रावन एवं लवन के शासकीय काॅलेज और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। दूसरी पाली में डीएलएड की परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी। इसमें 682 परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था की गई है। शासकीय दाऊ कल्याण सिंह काॅलेज और पण्डित चक्रपाणि शुक्ल स्कूल इसके लिए दो परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा संबंधी तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। श्री ध्रुव ने आज सभी परीक्षा केन्द्र प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें व्यापम से मिले दिशा-निर्देशों की जानकारी देकर पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।