बालौदाबाजार : समय सीमा के भीतर हो रहा ऑनलाइन आवेदनों का निराकरण, लोक सेवा केंद्रों के सुविधाओं में हुआ विस्तार…लोक सेवा गारंटी के तहत 87 हजार 358 आवेदन हुए प्राप्त, 70 हजार 924 का हुआ निराकरण…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

दशरथ साहू
बलौदाबाजार : राज्य शासन के द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत आने वाले सेवाओं को समय सीमा के भीतर निराकरण करनें हेतु ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराया गया है। राज्य शासन ने लोंगो को और अधिक सुविधा उपलब्ध हों इसके लिए कृषि एवं वन विभाग के कुछ हितग्राही मूलक योजनाओं को लोक सेवा गारंटी के तहत सेवाओं में शामिल किया है।जिला ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर संदीप साहू ने बताया कि वर्तमान समय मे तहसील, जनपद एवं नगरीय निकायों के कार्यालय में संचालित लोक सेवा केंद्रों में राजस्व, पंचायत, समाज कल्याण एवं नगरीय निकाय विभागों से संबंधित आवेदन लिए जाते रहें है। राज्य शासन ने इसे विस्तार करतें हुए अब कृषि, वन आदि विभागों के कुछ हितग्राही मूलक सेवाओं को भी जोड़ा गया है। लोक सेवा गारंटी में जुड़ने से हितग्राहियों को शीघ्र ही राहत मिल रही। जिलें के आम जन लोक सेवा केंद्र एवं चॉइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन सीधा विभाग को प्रेषित कर सकतें है। उन्हें अब जिला कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। श्री साहू ने आगें बताया कि 1जनवरी 2021 से 10 अगस्त 2021 तक लोक सेवा केंद्रों से लोक सेवा गारंटी के तहत 87 हजार 358 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें से 70 हजार 924 आवेदनों निराकरण हो चुका है। 11 हजार 802 आवेदन वर्तमान समय मे समय सीमा के भीतर प्रक्रिया धीन है। साथ ही लगभग 7 हजार अपूर्ण आवेदन प्राप्त हुए थे जिन्हें आवेदकों को पुनः प्रेषित किया गया है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिलें के आम लोगों को अपील जारी करतें हुए कहा कि लोक सेवा केंद्र के माध्यम से हितग्राही आवेदन कर सुविधाओं का लाभ लेवें। अनावश्यक जिला कार्यालयों का चक्कर ना लगावें।

- Advertisement -

ऑनलाइन आवेदन कर ले सकतें है इन सेवाओं का लाभ :- एग्रीकल्चर फर्टीलाइजर लाइसेंस, फॉरेस्ट रजिस्ट्रेशन आफ वुड, हॉर्टिकल्चर न्यू सीड लाइसेंस, इंदिरा गाँधी वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी निःशक्तता पेंशन योजना, कीटनाशक लाइसेंस खाद्यान्न पंजीकरण (स्माल कॉटेज हेतू प) जनशक्ति स्थानांतरण प्रमाणपत्र जनशक्ति नियोजन (आईटीआई) जनशक्ति-अंक सूची जनशक्ति ट्रेनिंग (आईटीआईटी) डीलर लाइसेंस का नवीकरण, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, नल कनेक्शन, बीज लाइसेंस का नवीकरण, बेरोजगार इंजीनियर, भवन निर्माण अनुज्ञा, भूमि उपयोग की जानकारी, मत्स्य पालन प्रशिक्षण, वन उत्पाद के लिए खुदरा बिक्री की मंजूर, संपत्ति नामांतरण नगर पालिका क्षेत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा योजना के लिए आवेदन, सुधारक के अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण, ऋण के लिए आवेदन (नए तालाब निर्माण में मछली), डीलर लाइसेंस का नवीकरण शामिल है।

- Advertisement -
Latest News

राजस्व मंत्री से मिला मध्यान्ह भोजन डाटा आपरेटर संघ…इस संबंध में हुई चर्चा…

राजस्व मंत्री से मिला मध्यान्ह भोजन डाटा आपरेटर संघ...इस संबंध में हुई चर्चा... बिलाईगढ़ : कमलेश साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!