बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत छिर्रा द्वारा कोविड टीकाकरण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया गया सम्मान…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

 

- Advertisement -

बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत छिर्रा द्वारा आज 15 अगस्त के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत भवन छिर्रा में सरपंच संध्या खटकर ने पंचों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। ततपश्चात कोविड टीकाकरण के दौरान टीकाकरण हेतु प्रेरित करने व टीकाकरण में अपनी सहभागिता निभाने वाले को प्रशस्ति पत्र व मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से केशव साहू आर. एच. ओ. उपस्वास्थ्य केंद्र छिर्रा, महेत्तर लाल देवांगन सहायक शिक्षक शा. प्रा. शाला पवनी, अनिल कुमार साहू सहायक शिक्षक शा. प्रा. शाला पवनी, किशन श्रीवास कम्प्यूटर ऑपरेटर जनपद पंचायत बिलाईगढ़, सावित्री देवी साहू A.W.W. आंगनबाड़ी केन्द्र छिर्रा, पूनम साहू A.W.W. आंगनबाड़ी केन्द्र छिर्रा, उर्मिला कर्ष मितानीन आंगनबाड़ी केन्द्र छिर्रा, झुलकुंवार साहू मितानीन आंगनबाड़ी केन्द्र छिर्रा, रामकुमारी साहू मितानीन आंगनबाड़ी केन्द्र छिर्रा, मिठाईलाल साहू पंचायत पंच ग्राम पंचायत छिर्रा, अनंद राम साहू आदर्श किसान ग्राम पंचायत छिर्रा रहे। वही इस सम्मान समारोह मे मुख्य रूप से मनहरण लाल खटकर सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत छिर्रा, देवप्रसाद साहू उपसरपंच, सचिव केशव प्रसाद साहू, सदस्यगण रमेश साहू, दिलचंद साहू, विश्राम साहू, मोतीलाल साहू, गुलाब चंद साहू, घसीराम सम्राट, भुनेश्वर साहु पंच, रामेश्वर बंजारे पंच, अर्जुन लाल साहू, राजेंद्र डॉक्टर साहू धनीराम साहू, सुभाष साहू, रविंद्र कर्ष, केंवरा वर्मा पंच, छेदीलाल पंच, सुशील साहू पंच, अमृत लाल कुर्रे पंच, रमेश पंच, रामकुमार पंच, लहरू केवट पंच, तिजराम सुलतान पंच शामिल रहे। वही कार्यक्रम का संचालक युवा नेता कांग्रेस बुहदेश्वर खटकर ने की।

Latest News

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : झनकपुर में 23 मार्च को होगा जिला स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनी मेला…मेला में निःशुल्क पशु उपचार शिविर और कृषक संगोष्ठी भी...

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : झनकपुर में 23 मार्च को होगा जिला स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनी मेला...मेला में निःशुल्क पशु उपचार...

More Articles Like This

error: Content is protected !!