बिलाईगढ़ : विकास खंड बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पचरी में सेनिग्रेशन यार्ड संचालन के लिए तीन महिला स्व सहायता द्वारा आवेदन किया गया था, जिसमें तीनों महिला समुहों के आम सहमति से चिट्ठा निकाला गया, जिसके आधार पर जय माँ दुर्गा महिला स्व सहायता समुह पचरी का चयन हुआ। समुह के महिलाओं में सेनिग्रेशन यार्ड संचालन के मिलने पर खुशी जाहिर की वही
जय माँ दुर्गा महिला स्व सहायता समुह के अध्यक्ष श्रीमती कमला साहू ने कहा कि हमारी समुह शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहले से सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं और अब सेनिग्रेशन यार्ड संचालन का कार्य मिलने पर खुशी है। उन्होंने कहां कि हम अपने ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए बेहतर कार्य करेंगे।
आज के बैठक में सरपंच सरिता भास्कर, प्रतिनिधि हरि भास्कर, उप सरपंच हीरा साहू, पंचायत सचिव दीवान, गेंद राम साहू पंच प्रतिनिधि, गनेश साहू पंच, कोमल साहू पंच, आत्माराम साहू पंच प्रतिनिधि, गीता राम साहू पंच प्रतिनिधि, भुपेन्द्र लहरे, चंदराम बंजारे पंच प्रतिनिधि, रम्हैया साहू पंच, दिलेश्वर पंच सहित अनेक पंच व तीनों महिला समुह के अध्यक्ष एवं जय माँ दुर्गा महिला स्व सहायता समुह के सभी सदस्य उपस्थित थे।