बिलाईगढ़ : सारंगढ़-बिलाईगढ़ संयुक्त जिला घोषित होने के बाद पहली बार बिलाईगढ़ पहुंचे चन्द्रदेव राय का बिलाईगढ़ बस स्टैंड में कार्यकर्ताओं द्वारा बाजे गाजे के साथ जोशीला स्वागत किया गया। बता दे कि संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के अथक प्रयास से बिलाईगढ़ को भी संयुक्त जिला बनाने की घोषणा आज सीएम भूपेश बघेल ने की। जिसके बाद बिलाईगढ़ में नगरवासियों ने फटाके जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। वही जिला घोषित होने के बाद जब संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय बिलाईगढ़ पहुंचे तो बस स्टैंड से विधायक कार्यालय तक जगह जगह विभिन्न संगठनों द्वारा उनका स्वागत कर आभार जताया।
इस दौरान प्रमुख रूप से नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ भागवत साहू, सरसींवा अध्यक्ष पंकज चंद्रा, सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, ताराचंद देवांगन, जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र विक्रांत साहू, सरपंच पवनी महेंद्र श्रीवास, दीपक टंडन सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।