बिलाईगढ़ : बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 96 वे स्थाप दिवस पर खण्ड बिलाईगढ़ द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक मनोहर लाल साहू उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में सह जिला कार्यवाह शालीन साहू उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम ग्राम के नाटक चौरा के पास आयोजित हुआ।
वही कार्यक्रम में प्रांत सह गौ सेवा प्रमुख गोपाल दुबे, जिला कार्यवाह सोमनाथ राकेश, जिला प्रचार प्रमुख देव प्रसाद साहू, जिला सह व्यवस्था प्रमुख राजेंद्र निराला शिक्षक, खंड कार्यवाह पुरनलाल डेडसेना, खंड संचालक सुरेश केशरवानी, खंड शरीरिक प्रमुख चिराग साहू, खंड बौद्धिक प्रमुख पंकज सहित स्वयं सेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।