बिलाईगढ़ : बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ से युवक के साथ मारपीट का दिल दहला देना वाला वीडियो सामने आया है। कुछ लोग महिलाओं के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग युवक के शरीर पर चढ़कर लात-घूंसे और लाठी-डंडे से पीट रहे हैं। युवक को काफी चोटें आई हैं और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवक पास खड़े लोगों से चीख-चीख कर खुद को बचाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई उसकी मदद को आगे नहीं आया। लोग तमाशा देखते रहे। इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जबकि वीडियो में 4 से 5 लोग एक युवक को ही मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दे कि पूरा ममाला भटगांव थाना क्षेत्र के सलौनीकला गांव का है। जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो 8 अगस्त का है। इसमें कुछ लोग एक युवक को बड़ी ही बेरहमी से पीटते हुए दिख रहे हैं। भटगांव टीआई पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया है कि हमने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ : दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार ट्रेक्टर…
पुलिस के मुताबिक पीड़ित कुलदीप निराला ने रविकांत चन्द्रा, रविलाल दिनकर, महेत्तरीन दिनकर, सुलोचना दिनकर, पंचराम दिनकर, राकेश दिनकर एवं अन्य लोग के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं, रविकांत चन्द्रा ने भी कुलदीप निराला संजय सतनामी, अश्वनी सतनामी, गोगा दिनकर व अन्य लोग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उधर, कुलदीप की शिकायत पर पुलिस ने पंचराम और राकेश दिनकर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद था। इसके चलते ही दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है।
सौजन्य : दैनिक भास्कर