सरसीवां : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग. बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष रामाधार पटेल, जिला मुख्य आयुक्त डॉ अजय राव, जिला शिक्षाधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्का. सीएस ध्रुव, सहायक राज्य संगठन आयुक्त एवं जिला सचिव के आर कश्यप, जिला संगठन आयुक्त बीडी राउत के निर्देशानुसार, वि.खं. शिक्षाधिकारी राजेन्द्र जोशी के नेतृत्व एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकरलाल साहू के मार्गदर्शन में विखं बिलाईगढ़ के सरसीवां में पांच दिवसीय स्काउट-गाइड द्वितीय तृतीय सोपान एवं रोवर-रेंजर निपुण जांच प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
शहीद विवेक शुक्ला शा.उ.मा.वि. सरसीवां में आयोजित शिविर के समापन अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं शिविर ज्वाला कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। समापन समारोह शहीद विवेक शुक्ला शा.उ.मा.वि. सरसीवां के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष गोपाल पांडेय के मुख्य आतिथ्य में, भारत स्काउट्स गाइड्स छ.ग. स्थानीय संघ अध्यक्ष सुभाष जालान की अध्यक्षता में एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त एसएल साहू, शा कन्या उ.मा.वि. सरसीवां प्राचार्य व्ही के जायसवाल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अतिथियों द्वारा शिविर ज्वाला प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के स्वागत में धात्री नायक एवं भागवत साहू द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात शिविर संचालक श्याम कुमार साहू ने शिविर प्रतिवेदन का वाचन किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में सरसीवां, पेंड्रावन, बालपुर, बलोदी, बम्हनपुरी, भिनोदी, मनपसार, झुमका, बछौरडीह, सरस्वती ज्ञान मंदिर सरसीवां, सरस्वती शिशु मंदिर सरसीवां, बालपुर सहित कुल 16 स्कूलों से प्रथम सोपान में 136 स्काउट्स, 109 गाइड्स, द्वितीय सोपान में 15 स्काउट्स, 11 गाइड्स, निपुण रोवर 64, रेंजर 33, सर्विस रोवर रेंजर 10, स्काउटर गाइडर 8, कुल 386 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त एस एल साहू ने बताया कि बिलाईगढ़ वि.खं. में घरजरा, सरसीवां, खम्हरिया, धोबनी, भटगांव एवं पवनी में एक साथ करीब 12 छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आज का शिविर ज्वाल कार्यक्रम विश्व बालिका दिवस पर केन्द्रीत रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपाल पांडे ने विश्व बालिका दिवस एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समय-समय पर इस तरह की प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होना चाहिए। स्काउट गाइड एक वैश्विक संस्था है। इस संस्था से जुड़ कर गर्व महसूस होता है। यह संस्था लोगों को जाति धर्म से ऊपर उठकर एक अच्छा इंसान बनाने का काम करती है। स्थानीय संघ अध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि स्काउटिंग हमें अनुशासन सिखाता है। हम अनुशासित, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक समरसता के साथ जिए तो हम एक सभ्य समाज की स्थापना कर सकते हैं। स्काउट गाइड मुश्किल से मुश्किल घड़ी में भी देश के लिए जीना देश के लिए मरना जानते हैं। जालान ने छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की नसीहत देते हुए अपने घर, गांव, गली की साफ सफाई करने का आव्हान किया। कमलेश साहू ने बालिका को समर्पित इस कार्यक्रम में जहां विश्व बालिका दिवस मनाये जाने की जानकारी दी गई वहीं धात्री नायक ने बालिका संरक्षण, भ्रूण हत्या रोकने सम्बंधित निनाद बोलकर जन जागरूकता का संदेश दिया गया।इस अवसर पर छात्रों द्वारा कर्मा, सुवा, पंथी, संबलपुरी, गरबा, भांगड़ा , नगपुरी, डांडिया आदि लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
छत्तीसगढ़ : नाना के घर ने घूमने आई मासूम बच्ची की नहर में डूबने से मौत…
शिविर को सफल बनाने में शिविर संचालक श्याम कुमार साहू, सहायक शिविर संचालक नरोत्तम सिंह नेताम, कमलेश साहू, कल्पना भोई, धात्री नायक, श्रीमती मीना जांगड़े सर्विस रोवर नंद कुमार, कलश कर्ष, राजू चौहान, ललीत साहू आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कमलेश साहू व धात्री नायक ने एवं आभार व्यक्त नरोत्तम सिंह नेताम ने की।