बिलाईगढ़ : ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने पवनी (बिलाईगढ़) में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की नवीन शाखा खोलने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि यह मांग वर्षो पुरानी है। बता दे कि बिलाईगढ़ विकासखंड में एकमात्र केंद्रीय सहकारी बैंक भटगांव में है, जहाँ रोजाना सैकड़ो की संख्या में किसान पहुंचते है जहाँ कई बार उनको काम करवाने में भारी परेशानी होती है। वही भीड़ भाड़ होने की वजह से कई बार राशि की लूट भी हो चुकी है। साथ ही विभागीय मंत्री द्वारा इसकी घोषणा भी की गई है। लेकिन आज पर्यन्त तक कार्य संचालन नही हो पाया है। बिलाईगढ़ में सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खुल जाने से निश्चित ही विकासखंड के किसानों को सुविधा होगी। वहीं पत्र लिखने के बाद पवनी सहित आसपास के किसानों ने ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय को धन्यवाद ज्ञापित किया।