बिलाईगढ़ : सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बिलाईगढ़ टीकाकरण को लेकर लूट रही वाहवाही, लेकिन 6 माह से ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को अब तक नही मिला मानदेय…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : एक तरफ बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण के नाम पर वाहवाही लूट रही है। वही दूसरी तरफ पिछले छः माह से ड्यूटी कर रहे वेरिफायरो का मानदेय अब तक अप्राप्त है। छतीसगढ़ शासन द्वारा टीकाकरण केंद्र में ड्यूटी कर रहे है वेरिफायरो के लिए मानदेय राशि देने का आदेश निकाला गया था, लेकिन कई वेरिफायरो को अब तक मानदेय नही मिला है। बता दे कि टीकाकरण केंद्रों के लिए आबंटन मिल चुका है, लेकिन वेरिफायरो को मानदेय नही देना सोचने वाली बात है।

- Advertisement -

ज्ञात हो कि पूर्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पवनी में वेरिफायरो ने जब मानदेय की बात कहि तो उन्हें बिना सूचना के वेरीफायर से हटा कर दूसरे वेरिफायर को भेज दिया और मानदेय के लिए दो माह समुदायिक स्वाथ्य केन्द्र बिलाईगढ़ का चक्कर लगवाया गया। वही बाद में आये वेरिफायरो का मानदेय दे दिया गया। लेकिन पुराने वेरिफायरो को मानदेय नही दिया गया। इस संबंध में जब बीपीएम संध्या दीवान से बात की गई तो उनके दो द्वारा दो माह घुमाने के बाद वेरिफायरो को मानदेय नही देने का जिला से आदेश है कहकर टाल दिया गया।जबकि जिला से ऐसा कोई आदेश जारी नही हुआ है। वही उसके बाद अटेंडेंट सीट, टीए जमा कराया गया, फिर 15 दिवस बाद बिल जमा कराया गया उसके फिर 15 दिन बाद पुनः फॉर्म भरवाया गया लेकिन आज पर्यंत तक मानदेय नही दिया गया। जबकि एक माह पूर्व आये वेरिफायरो को मानदेय मिल चुका है।

बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ के बीएमओ राजेश प्रधान से मामले में जब भी जानकारी लेने की कोशिश की जाती है उनके द्वारा सिर्फ पता कर के बताता हु कहकर बात टाल दिया जाता है। अब खण्ड चिकित्सा अधिकारी को ऐसे किसी चीज की जानकारी न होना समझ से परे है। वही राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन बिलाईगढ़ अकॉउंट प्रभारी लखेश्वर बघेल एवं बीपीएम संध्या दीवान द्वारा सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र बिलाईगढ़ के आबंटन राशि को अपने अपने लोगो का बिल लगाकर मानदेय दिया जा रहा है लेकिन 6 माह से ड्यूटी किये वेरिफायरो को मानदेय नही दिया गया। वही अब खबर लगने से उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्यवाही की जाएगी या सिर्फ खाना पूर्ति होगा यह देखने वाली बात होगी।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!