दुर्ग : दुर्ग बस स्टैंड में दिन दहाडे एक बुजुर्ग को अज्ञात आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बुजुर्ग मुडपार गांव (घुमका) राजनांदगांव निवासी तेजराम साहू है, जो पद्मनाभपुर क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक में खाता से नगदी रकम निकालने के लिए गांव से आए हुए थे। बुजुर्ग ने बैंक से 80 हजार रुपए की रकम निकालकर वापस घर जाने के लिए बस स्टैंड में बस का इन्तजार कर रहा था। उसी दौरान नोटों से भरा बैग को पीछे से बाइक सवार अज्ञात आरोपी लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग इस रकम को ट्रेक्टर की किस्त देने के लिए निकला था।
घटना की जानकारी मिलने पर शहर एएसपी संजय ध्रुव और दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर आरोपी के संबंध में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया।
दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात हुई है। बुजुर्ग बैंक से रुपए निकालकर राजनांदगांव जाने के लिए बस स्टैंड में बैठा हुआ था, उसी दौरान अज्ञात मोटर साइकिल सवार ने पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए है।
पुलिस घटनास्थल व बैंक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में लोकल स्तर के ही आरोपी घटना को अंजाम दिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।