गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग ब्लाक सहित पूरे छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय का परीक्षा 11 अगस्त को संपन्न हुआ। देवभोग के दो परीक्षा सेंटरों मे 311 बच्चो को परीक्षा देना था, लेकिन 124 छात्र छात्राए परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि उपस्थिति से ज्यादा 187 छात्र छात्राए अनुपस्थित रहे। बालक शाला एवं कन्या शाला में केंद्राध्यक्ष नेपालचंद यदु एवं दयाराम सिन्हा के निगरानी में सम्पन्न हुआ। लेकिन इस परीक्षा में कुछ परीक्षार्थी बैठ पाये और कुछ को परीक्षार्थियों को परीक्षा के संबंध में जानकारी नहीं होने कारण उपस्थित नहीं हो सके। ज्ञात हो कि ग्राम भरूवामुडा के छात्र दुष्यंत बघेल जो परीक्षा की जानकारी नहीं होने से इस परीक्षा से वंचित होना पड़ा। मामले में प्राचार्य की लापरवाही सामने आई। वहीं इस संबंध में संकुल समन्वयक के द्वारा उसके पालक को जानकारी नही दी गई। जिससे पालक ने समन्वयक को जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में शिकायत किया है। जिसके बाद सिनापाली संकुल समन्वयक द्वारा पालक से दुर्व्यवहार किया गया। जब नवोदय परीक्षा के विषय में जानकारी लेने के लिए समन्वयक से पालक ने बात किया तो उन्होंने ये कह कर पालक को लताड़ लगाया कि मैं घर जाकर जानकारी नहीं दे सकता। आपको जो उखाड़ना हैं उखाड़ लो कहकर पालक का फ़ोन काट दिया। जिसके बाद पालक ने इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व देवभोग एसडीएम के पास शिकायत किया है। इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पालक के माध्यम से इस संबंध में जानकारी मिली है संबंधित संकुल समन्वयक से जानकारी लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे लापरवाह प्राचार्य और संकुल समन्वयक के ऊपर विभाग द्वारा क्या कुछ कार्यवाही किया जाएगा।