महासमुंद : महासमुंद में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां वार्ड-30 में करंट लगने की वजह से नानी और नतनीन की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार उकिया बाई नेताम सुखाने के लिए तार में कपड़ा डाल रही थी. जहा बिजली तार कटा हुआ था, जिसकी चपेट में वह आ गई. जिसे तड़पते देख 24 वर्षीय नतनीन रीता बघेल बचाने पहुंची और वह भी करंट की चपेट में आ गई. जिससे दोनों की मौत हो गई।