महासमुंद : पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकरा जोक नाला के झाड़ियों में एक महिला की लाश मिली है। युवती की शिनाख्त बागबाहरा सलोमी दास पति दीपक दास (26) के रूप में की गई है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। हालांकि पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है।
बता दे कि महिला पिथौरा के एक निजी बैंक में कार्यरत थी। जानकारी के अनुसार उक्त महिला को कुछ लोगों ने नदी किनारे घुमते हुए देखा था। इस वजह से प्रथम दृष्टया आत्महत्या माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवती अपना बैग और मोबाइल दफ्तर में छोड़कर नदी तरफ गई हुई थी।