मध्यप्रदेश : छिंदवाड़ा के नीमढाना के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जुन्नारदेव के ग्राम करैया निवासी राहुल बंदेवार अपने दो दोस्त गौरव नागवंशी और दीपांश पंदराम के साथ पल्सर बाइक से रामपुर तानसी कोयला लाने जा रहे थे। तभी अचानक सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद यहां ट्रॉफिक जाम हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार काफी तेज गति से बाइक चला रहे थे, तभी मोड़ पर अचानक सामने से ट्रक आ गया और वे बाइक की गति को नियंत्रित नहीं कर पाए। जिससे सीधे ट्रक से टकरा गई और तीन लोगों की मौत हो गई।