छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में SKS इस्पात कंपनी में चल रहे मजदूरों के आंदोलन को रोकने के लिए पहुँची पुलिस पर ही आक्रोशित मजदूरों ने हमला कर पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया। आपको बता दे कि इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।मामला धरसीवा थाना अंतर्गत सिलतरा चौकी का है। कर्मचारियों का कहना है कि 14 जुलाई को हड़ताल करते हुए उन्होंने जायज मांगों को उठाया था. इस दौरान तहसीलदार के समक्ष फैक्ट्री प्रबंधन ने मांगों को मानते हुए मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था. तब हड़ताल खत्म की गई थी, लेकिन मांगे पूरी नहीं होने के कारण पुनः अपनी मांगों को लेकर के गेट के सामने ही धरने पर बैठना पड़ा है.