आकेश्वर यादव
बलरामपुर : बलरामपुर जिले में आज सर्व यादव समाज के जिला अध्यक्ष हरी प्रसाद यादव एवं सर्व यादव समाज प्रदेश संगठन मंत्री शिवनाथ यादव के नेतृत्व में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन शराब बंदी की मांग को लेकर कलेक्टर बलरामपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि भारत में हर जगह कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है तथा छत्तीसगढ़ में भी कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी उत्सुकता के साथ मनाया जाता है। भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे दही हांडी फोड़, यादव समाज के लोग दूध स्नान व अन्य कई प्रकार के जन्मोत्सव की खुशी में कार्यक्रम आयोजित करते हैं। लेकिन इन कार्यक्रमों में कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोग मांस व शराब पीकर कार्यक्रम को बाधित करते हैं इसे देखते हुए आज दिनांक 4 अगस्त को सर्व यादव समाज के लोगों के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में कलेक्टर को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस व मदिरा की दुकान पूर्णता बंद करने का आग्रह किया हैं।
इस दौरान भुवन यादव, रामाधार यादव, महावीर यादव, बंशीधर यादव, रमेश यादव, राजेंद्र यादव, अमित यादव, रामप्यारी यादव, पवन यादव, सीताराम यादव, संतोष यादव, जयप्रकाश यादव, रामधनी यादव सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ ब्लॉक में भी सर्व यादव समाज के ब्लॉक अध्यक्ष श्याम मुरारी यादव व ब्लॉक प्रमुख हिरालाल यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सर्व यादव समाज के ब्लॉक अध्यक्ष श्याम मुरारी यादव, हीरालाल यादव, संतोष यादव, राजकुमार यादव, व अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।