आकेश्वर यादव
बलरामपुर : जिले के बलरामपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत झलरिया में शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक के ऊपर ग्रामीणों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने आज आवेदन देकर कलेक्टर से इसकी शिकायत की है, जिसमे ग्रामीणों ने दर्शाया है कि संचालक के द्वारा राशन कार्ड से नाम काटने व नया राशन कार्ड बनवाने हेतु ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड से नाम काटने हेतु 100 रुपए प्रति राशन कार्ड एवं नया राशन कार्ड बनवाने हेतु 1500 रुपए प्रति राशन कार्ड मांग किया जाता है। वहीं मई माह में जो निशुल्क खाद्य वितरण करना था, उसका शुल्क लेकर खाद्य वितरण किया गया है। गाव में अनपढ़ हितग्राहियों को सितंबर माह में भी कुछ शुल्क लेकर खाद्य वितरण किया गया है जो की पूर्णतः निशुल्क खाद्य वितरण करना था।
ग्रामीणों की माने तो नया राशन कार्ड बनवाने एवं राशन कार्ड से नाम अलग कराने का पैसा अधिकारियों को देने के नाम से अवैध वसूली किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उचित मूल्य संचालक के इस घोर भ्रष्टाचार का जांच कराकर एवं एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही किया जाना चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का दुरुपयोग न करें।