छत्तीसगढ़ : करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, बुजुर्ग महिला ने गलती से छुआ मेन लाइन और आई चपेट में, छटपटाता देख बेटा गया बचाने, उसकी भी हो गई मौत…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

दंतेवाड़ा : जिले में करंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गई है। बता दे कि मेन लाइन से घर तक गई बिजली सप्लाई की लाइन टूटी हुई थी। इसी तार को बुजुर्ग महिला ने गलती से छू लिया और करंट की चपेट में आ गई। मां को छटपटाता देख बेटा भी बचाने दौड़ा। मगर वो भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार गांव का है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, उमाशंकर(50) के घर गई बिजली सप्लाई की मेन लाइन की तार टूटी थी। उसका कुछ हिस्सा आंगन में झूला हुआ था। सोमवार को उमाशंकर की मां सुंदरदेवी किसी काम से आंगन में गईं हुई थीं। अचानक उन्होंने तार को टच कर दिया। जिससे वो करंट की चपेट में आ गईं और छटपटा कर जमीन में गिर गईं। वहीं घर मे मौजूद उमाशंकर ने जब यह देखा तब वह भी अपने मां को बचाने के लिए दौड़ा और अपनी मां को जमीन से उठाने लगा। लेकिन वह भी मां को छूते ही करंट की चपेट में आ गया।

छत्तीसगढ़ : करंट की चपेट में आकर मॉर्निंग वॉक पर गए दो नाबालिग बच्चियों की मौत, जानवरों का शिकार करने लगाया गया था करंट…

घटना के बाद घर के अन्य लोगों ने दोनों शवों को आंगन में पड़े हुए देखा तो सभी दंग रहे गए, तब पता चला कि दोनों की मौत आंगन में तार की चपेट में आने से हुई है। इसके बाद तुरंत बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई, फिर बिजली स्टेशन से बिजली की मेन सप्लाई को बंद कराया गया। इधर, पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई और शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। घटना के बाद से घरवालों में काफी नाराजगी है। मृतकों के परिजनों ने कहा है कि हमने तार टूटे होने की सूचना कई बार बिजली विभाग को दी थी। इसके बावजूद अब तक कोई नहीं पहुंचा। जिसके चलते ये हादसा हुआ है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!