जशपुर : पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 43 स्थित भाटामुड़ा कोंटापारा के समीप शादी समारोह से घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिसे इलाज के लिए पत्थलगांव अस्पताल भेजा गया है। वही अज्ञात ट्रक चालक घटना के बाद से फरार हो गया है।
छत्तीसगढ़ : सिरफिरे युवक ने ईट पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट…
घटना सोमवार तड़के सुबह की है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के कोतोश्रवा गांव निवासी धन सिंह मांझी के 23 वर्षीय पुत्र संतोष मांझी गांव के ही रहने वाले अपने दोस्त विनोद सिदार के साथ पत्थलगांव के कुनकुरी पाराघाटी एक शादी समारोह मे आया हुआ था, जहां से सुबह अपनी बाइक HF delux CG-13 AF 7935 पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम भाटामुड़ा के समीप अम्बिकापुर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे संतोष की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।