अम्बिकापुर : अंबिकापुर के अंबेडकर चौक में हाइवा ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठी युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक को मामूली चोट आई है।
छत्तीसगढ़ : दो कलयुगी बेटों ने पीट-पीटकर अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट, ये थी वजह…
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हाइवा क्रमांक सीजी 15 DV 4900 अंबिकापुर के गांधी चौक से अंबेडकर चौक की ओर आ रहा था। इसी बीच युवक और युवती बनारस रोड की ओर से अंबिकापुर में एंट्री कर रहे थे। तभी हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक ने बाइक का नियंत्रण खो दिया। इस हादसे में युवती हाइवा के पहियों के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।