झारखंड के नए राज्यपाल रमेश बैस को झारखंड हाईकाेर्ट के चीफ जस्टिस रवि रंजन ने बुधवार को राजभवन के बिरसा मंडप में पद और गाेपनीयता की शपथ दिलवाई। छत्तीसगढ़ के रायपुर से सात बार सांसद रहे रमेश बैस झारखंड के 10वें राज्यपाल हैं। रमेश बैस मंगलवार काे रांची पहुंच गए थे।
2 अगस्त 1947 को रायपुर में जन्मे रमेश बैस 1989 में पहली बार सांसद बने। तब से वे लगातार 2019 तक रायपुर का प्रतिनिधित्व करते रहे। अटल विहारी वाजपेयी की सरकार में राज्यमंत्री भी थे। वे लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक भी रहे। 70 वर्ष से अधिक उम्र हो जाने पर 2019 में भाजपा ने लोकसभा के लिए टिकट नहीं दिया था, लेकिन इनकी प्रतिबद्धता के मद्देनजर जुलाई 2019 में त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया। अब इन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है।
राज्यपाल रमेश बैस के झारखंड भाजपा के तीनों बड़े कद्दावर नेता अर्जुन मंडा, बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास के साथ पहले से बेहतर संबंध हैं। अटल बिहारी वाजपेयी मंत्रिमंडल में जब रमेश बैस राज्यमंत्री थे तो उसी समय बाबूलाल मरांडी भी राज्यमंत्री थे। रघुवर दास मूल रूप से छत्तीसगढ़ के होने के कारण रमेश बैस से उनका पुराना संपर्क रहा है।