राजेन्द्र रत्नाकर
नवागढ़ : धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने सेमरा के पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत थाना नवागढ़ के ग्राम अवरीद निवासी शिवाजी सिंह द्वारा थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उनके द्वारा सत्र 2015-16 एवं 2018 में अपने दोनों लड़कियों के नाम पर सुकन्या योजना के तहत सेमरा पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया था और दोनों खाते में 12000-12000 रुपये की राशि जमा करता था। किंतु जनवरी 2021 में सेमरा निवासी विक्रम यादव से पता चला कि पोस्ट मास्टर सुनील कुमार सांडे ग्राम बुदेला द्वारा पोस्ट ऑफिस में जमा राशि की कई खातों में हेराफेरी कर गबन किया गया है। तब उनके द्वारा जांजगीर मुख्य डाक घर जाकर पता किया गया तो पता चला कि उनकी बड़ी लड़की के खाते में माह दिसम्बर 2020 की 12000 राशि और छोटी लड़की की खाते में मार्च 2021 की 12000 की राशि पोस्ट मास्टर सुनील सांडे द्वारा जमा नही किया गया है। वही पासबुक मांगने पर उनके द्वारा ऑडिट में देने की बात कहकर पासबुक भी नहीं दे रहा था, जिस पर थाना नवागढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 338/21 धारा 419 420 कायम कर मामले में कार्यवाही करते हुय मुखबीर की सूचना पर आरोपी सुनील कुमार सांडे पिता मुरारी सांडे साकिन बुंदेला थाना शिवरीनारायण को दिनाँक 29/09/2021 को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया। वही गबन राशि को उपयोग करने तथा पासबुक को नहर में बहाने की बात कबूल करने पर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।