शिक्षिका सुनीता जायसवाल को मिला काव्य कलश शिक्षक रत्न सम्मान 2024…
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध साहित्य मंच काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया जिला रायगढ़ द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन 8 सितंबर 2024 को गायत्री मंदिर परिसर खरसिया में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर बृजभूषण द्विवेदी संचालक माता जगरानी देवी महाविद्यालय बाराद्वार शक्ति, विशिष्ट अतिथि के रूप में- डॉक्टर मनोज त्रिपाठी सहायक चिकित्सा अधिकारी पीएचसी बर्रा ,व श्यामलाल चौहान संगीताचार्य सुशोभित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार व काव्य क्लास मंच की उपाध्यक्ष राकेश नारायण बंजारे थे, कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद कुमार डडसेना युवा साहित्यकार युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां गायत्री व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरस्वती वंदना कवित्री नेहा ठेठवार द्वारा प्रस्तुत किया गया इसके बाद विभिन्न जिलों से आए हुए साहित्यकारों व कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया कवि सम्मेलन का सफल संचालन मंच की अध्यक्ष महोदया प्रियंका गुप्ता द्वारा बहुत ही प्रभावशाली ढंग से किया गया। काव्य कलशा कला एवं साहित्य मंच के गौरवशाली मंच द्वारा सम्माननीय प्रबुद्ध वर्ग के हाथों शिक्षिका सुनीता जायसवाल सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बैगन डबरी विकासखंड कसडोल जिला बलौदा बाजार भाटापारा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें काव्य कलश शिक्षक रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया ,उन्हें स्मृति चिन्ह कलम डायरी प्रमाण पत्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।
शिक्षिका सुनीता जायसवाल एक नवाचारी शिक्षिका है जो अनवरत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन कराती हैं शासन के विभिन्न योजनाओं में भी पूर्ण सहभागिता रहती है अंगना में शिक्षा, महिला उन्मुखीकरण ,पर्यावरण जागरूकता ,राष्ट्रीय एकता ,कबाड़ से जुगाड़ ,खिलौना निर्माण, शिक्षण सप्ताह, एवं FLNजैसे विभिन्न महत्वपूर्ण उल्लेखनीय कार्य करती रहती हैं ।शैक्षिक उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उन्हें वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा दूत व विभिन्न मंचों, सामाजिक संस्थाओं से भी सम्मानित व अलंकृत हो चुके हैं। इनके इस उल्लेखनीय कार्य व सम्मान के लिए परिवारजन एवं शिक्षक गणों ने हर्ष व्यक्त किए हैं एवं शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किए हैं ।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के लगभग 46 शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में मनमोहन से ठाकुर संरक्षक जमुना प्रसाद चौहान,राकेश नारायण बंजारे , व प्रियंका गुप्ता सभी वक्ताओं व अतिथियों ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताए कि संसार मे गुरु का स्थान सर्वोपरि होता है।शिक्षक समाज व साहित्य का पथ प्रदर्शक होता है। और मंच के संस्थापक पुरुषोत्तम गुप्ता जी द्वारा आभार व्यक्त किये।