बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…
बिलाईगढ़ : समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित व आई सेक्ट के माध्यम से नवीन व्यावसायिक पाठ्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव जिला सारंगढ़ में कक्षा 9 वी से 12 वीं ट्रेड बैंकिंग वित्तीय सेवा एवं बीमा सफलतापूर्वक संचालित हो रहे है। प्राचार्य श्री एस एस सबर एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री महेंद्र कुमार सेन के नेतृत्व में बच्चों को एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ में औद्योगिकभ्रमण कराया गया, भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विषय वस्तु के साथ कौशल विकास व रोजगार मुखी शिक्षा से पारंगत करना होता है। एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक श्री विकास क्षत्रिय एवं स्टाफ के द्वारा बच्चों को बैंक के विभाग एवं बैंक में होने वाले कार्यों के बारे में अवगत कराया गया, साथ ही बच्चों को बैंक में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक एवं मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग और विभिन्न प्रकार की जमा खातों के बारे में बताया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।