बलौदाबाजार : राज्य खेल पुरस्कार अंलकरण हेतु शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद विनोद चैबे सम्मान, नगद राशि एवं खेलवृत्ति (डाईट मनी) एवं प्रेरणानिधि हेतु पात्रता रखने वाले खिलाड़ियों से दिनांक 07.08.2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। उक्त तिथि में दिनांक 10.08.2021 तक (03 दिवस) की बढ़ोत्तरी संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर द्वारा की गई है। जिला कार्यालय एवं संचालनालय में राज्य खेल संघों से अनुसंशा साहित आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2021 के कार्यालयीन समय तक निर्धारित की गई है। खिलाड़ी का पृथक-पृथक वर्षाे के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्रों का प्रारूप मय विज्ञापन विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट स्पोर्टसवाईडब्ल्यू डाॅट सीजी डाॅट जीओव्ही डाॅट इन से डानलोड कर सकते है।