Exclusive : पायल खरीदने के विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट…फिर मिट्टी तेल डालकर किया आग के हवाले…
बेमेतरा : पायल खरीदने के विवाद में पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से पहले मौत के घाट उतारा, उसके बाद घर के बाथरूम में ले जाकर मिट्टी तेल डालकर उसे जला दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा सिटी कोतवाली अंतर्गत फरी ग्राम का है, जहाँ मृतिका के पति दुर्गेश विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर कडाई से पुछताछ करने पर पता चला कि इसकी पत्नि मृतिका गंगोत्री विश्वकर्मा पिछले 4-5 दिन से पायल खरीदने की मांग कर रही थी, इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। घटना दिनांक को आरोपी द्वारा अपनी पत्नि गंगोत्री विश्वकर्मा को शारिरिक संबंध बनाने बोलने पर मना कर दी इसी बात पर नाराज होकर आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा द्वारा अपनी पत्नि के उपर बैठकर बलपूर्वक नाक व मुह को बंद कर हत्या कर दिया और किसी को पता मत चले बोलकर मृतिका के शव को घर में बने बाथरूम में ले जाकर मिट्टी तेल छीडककर आग लगा कर लगा दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।








