अवैध कच्ची महुआ शराब कारोबार पर देवभोग पुलिस की बड़ी कार्यवाही…देशी कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

अवैध कच्ची महुआ शराब कारोबार पर देवभोग पुलिस की बड़ी कार्यवाही…देशी कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…

- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
देवभोग : गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र से अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए ग्राम गुड़ भेली निवासी एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी हरि सिंग मांझी अपने घर में भारी मात्रा में देशी व महुआ शराब रखकर अवैध बिक्री की तैयारी कर रहा था पुलिस ने मौके से 40 लीटर से अवैध शराब कच्ची महुआ 15 15 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरी महुआ शराब तथा दो पीले रन की 5 5 लीटर की छमता वाली प्लास्टिक जरकिन बरामद की है,आरोपी जिसमें देशी कच्ची महुआ शराब को बेचने के लिए के वैध कागजात/लाइसेंस की मांग करने पर आरोपी के पास कोई कागजात नही होना बताया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4000 रुपये बताई गई है। देवभोग पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे नया सवेरा अभियान के तहत की गई है जिसका उद्देश्य अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाना है। देवभोग पुलिस की तत्परता और सक्रियता के चलते यह कार्रवाई बड़ी सफलता के रूप में सामने आई है।

पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Latest News

बिलाईगढ़ : प्राथमिक शाला बांसउरकुली में गरीब बच्चों को नि:शुल्क स्लेट और पेंसिल वितरित, शिक्षा में समावेशिता की दिशा में एक कदम…

बिलाईगढ़ : प्राथमिक शाला बांसउरकुली में गरीब बच्चों को नि:शुल्क स्लेट और पेंसिल वितरित, शिक्षा में समावेशिता की दिशा...

More Articles Like This

error: Content is protected !!