शहीद हेमलाल कौशिक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झबड़ी में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव…मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई ग्राम सरपंच अंजू कश्यप…
कटगी : छत्तीसगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र 2025 – 26 की शुरुआत होने के बाद शहर, कस्बे व गांवों के स्कूलों में रौनक लौट आयी है और सभी सरकारी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में कसडोल विकासखंड के शहीद हेमलाल कौशिक शास. उच्च. माध्य. विद्यालय झबड़ी में भी शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जहां स्कूल में आने वाले नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर व पुस्तक वितरण कर स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों में स्कूल आने का खासा उत्साह नजर आया।
इस दौरान संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं, ग्राम सरपंच, शाला विकास समिति के सदस्य, पालक गण और बच्चे उपस्थित रहे।