देवभोग : टेकलाल प्रधान बने युवा गांडा समाज के ब्लाक अध्यक्ष…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : लंबे अरसे बाद युवा गांडा समाज का गठन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे युवाओं ने सर्व सम्मति से टेकलाल प्रधान को अध्यक्ष बनाया गया जिसके युवाओं के साथ साथ वरिष्ठजनों ने खुशी जाहिर करते सोशल मीडिया सहित टेकलाल प्रधान से मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। इस बीच नव नियुक्त युवा गांडा समाज अध्यक्ष ने कहा कि गांडा समाज काफी ज्यादा उपेक्षित रहा है, चाहे शिक्षा रोज़गार के लिए हो या फिर सामाजिक की बात हो ऐसे में सामाजिक समरसता के अलावा युवाओं शिक्षा की महत्त्व बताते अधिक से अधिक शिक्षा से जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके अलावा टेकलाल प्रधान ने यह भी की कहा अब सामाजिक उत्पीड़न बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न्याय के लिए हर हाल हर तरह की लड़ाई लड़ा जाएगा चाहे न्याययिक हो या सड़क की लड़ाई हो क्योंकि अक्सर गांडा समाज को न्याय के लिए भटकना चप्पल घिसना पड़ता है लेकिन यह बर्दाश्त नहीं होगा हर सामाजिक पीड़ितों के साथ युवा गांडा समाज के युवा बढ़ चढ़ कर साथ नजर आने का दावा किया है इसके अलावा उपाध्यक्ष सहित तमाम पदों पर भी सर्व सम्मति से नियुक्त किया बैठक के दौरान प्रमुख रूप से तरुण नागेश प्रेमलाल नागेश उमेश डोंगरे ,छायासन सोनवानी निराकार डोंगरे विशु नागेश मनोज नागेश मितलेश तांडी करण डोंगरे गिरीश सोनवानी , साजन कुणाल प्रधान प्रियांशु दोरिया अखिलेश बघेल पिंटू जगत जब्बार सूरज नेताम सहित अन्य युवा मौजूद रहे।