शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़कड़ा में मनाया गया शिक्षक दिवस…
कसडोल : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़कड़ा में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की सफल संचालन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़कड़ा के शाला नायिका कुमारी पायल कैवर्त्य के द्वारा की गई।
कार्यक्रम की शुभारंभ भारतीय संस्कृति एवं परंपरा अनुसार श्री कमल प्रसाद निर्मलकर की अगुवाई में सभी शिक्षकों द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन व ज्ञान की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र में पूजन अर्चना के साथ आरंभ हुई, तत्पश्चात कक्षा 8 वी के छात्रा कशिश चौहान व साथी द्वारा सुमधुर स्वर में मां सरस्वती वंदना की एवं सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं का स्वागत श्रीफल, पुष्पगुच्छ भेटकर एवम् तिलक लगाकर किया गया। इस दौरान सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं के स्वागत हेतु कुमारी मनीषा कैवर्त्य व साथी के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की गई।
इसी तारतम्य में धनेश्वर व साथी बच्चों के द्वारा जीवन में शिक्षको के महत्व पर गहन प्रकाश डाला गया और उसके बाद सभी शिक्षकों ने क्रमश: बच्चों को आशीर्वचन रूपी उद्बोधन दिए। सभी शिक्षकों ने गुरु के महत्व, शिक्षा की उपयोगिता, गुरु चेला के संबध जैसे आदि विषयों पर अपनी बात रखी, अंत में शाला परिवार की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए श्री कमल प्रसाद निर्मलकर ( शिक्षक एलबी ) द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानपाठक सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाए उपस्थित रहे।