Big Breaking : भटगांव एवं पवनी में मोटर साइकिले आपस मे टकराई…पांच लोग घायल…तीन की स्थिति नाजुके…बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर…
बिलाईगढ़ : सारंगढ़-बिलाईगढ़ ज़िले में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है और हालात चिंताजनक बने हुए हैं। भटगांव एवं पवनी क्षेत्र में हुए ताज़ा सड़क हादसों में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिलाईगढ़ लाया गया, जहां से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28/12/25 को भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत भटगांव में श्री महल टॉकीज के पास दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।
वहीं दूसरी ओर बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत पवनी मोड़ के पास भी दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएँ हुईं। इन घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से, जबकि दूसरे घायल को निजी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ लाया गया। दोनों घायलों की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह के भीतर जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। लगातार हो रहे हादसों से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है।
फिलहाल सभी दुर्घटनाओं की जांच बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही है। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से तेज रफ्तार पर नियंत्रण, यातायात संकेतक लगाने, सड़क सुधार और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि सड़क हादसों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।








