Exclusive : सारंगढ़ जिला निर्माण को लेकर तहसील साहू संघ ने विधायक के हाथों मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

सारंगढ़ : सारंगढ़ के बहुप्रतिष्ठित मांग जिला निर्माण को लेकर सारंगढ़ तहसील साहू संघ ने क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उत्तरी गणपत जांगड़े के हाथों मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उत्तरी गणपत जांगड़े की कड़ी मेहनत एवं राज्य सरकार सारंगढ़ को जिला बनाकर सारंगढ़ वासियों को तोहफा प्रदान करने की बात कही गई है, मुख्य रूप से सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग अविभाजित मध्यप्रदेश के सरकार से की जा रही है। साथ ही सारंगढ़ की राजनीति केंद्र बिंदु जिला निर्माण मानी जाती है तथा जिला निर्माण से सारंगढ़ क्षेत्र में समाज को उन्नत भविष्य का सुखद अनुभवन मिलेगा ऐसा साहू समाज का कहना है।

- Advertisement -

सारंगढ़ विधायक जिला निर्माण को लेकर काफी सक्रिय रही हैं, जल्दी से सरकार जिला निर्माण कर दे यही समाज की विनती है : रामगोपाल साहू…
रायगढ़ जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल साहू ने विधायक को एवं प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सारंगढ़ विधायक जिला निर्माण को लेकर काफी सक्रिय रही हैं, उनकी सक्रियता देखी गई जल्दी से सरकार सारंगढ को जिला निर्माण कर दे बस यही समाज की विनती है जिला निर्माण से सामाजिक स्तर पर कई उपलब्धियां समाज को मिलेगी जिसे समाज के बंधु सुखद अनुभव करेंगे!

सारंगढ़ जिला निर्माण हमेशा सबसे प्रमुख मांगों में से एक है बस इंतजार है कि जल्द से सारंगढ़ जिला बने : बरत साहू…

बरसों से जिसका इंतजार था उस पल को आने के लिए हमारा पूर सारंगढ़ तहसील साहू संघ इंतजार कर रहा है ऐसा कहना है तहसील साहू संघ के अध्यक्ष बरत साहू का उन्होंने बताया कि सारंगढ़ के जिला बनने से सामाजिक स्तर में उत्थान की संभावनाएं और बढ़ जाएगी। सारंगढ़ जिला निर्माण सबसे प्रमुख मांगों में से एक है जिला बन जाने से कई समस्याएं दूर होगी जिला में काम हो तो रायगढ़ जाना पड़ता था जिसे समय का भी बचत होगा और पैसा भी कम लगेंगे और काम जल्दी हो होगा।

उक्त ज्ञापन के दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल साहू, तहसील साहू संघ अध्यक्ष बरत साहू, नगर साहू संघ अध्यक्ष शिवचरण साहू, केड़ार परिक्षेत्र अध्यक्ष अमित साहू, देव् साहू, अनिल साहू, लक्ष्मी साहू, बोधराम साहू, कुशल साहू, लोचन साहू, अरविंद साहू, खगेश साहू, एवम अन्य स्वजातीय बंधु उपास्थि रहे।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!