शास.उच्च.माध्य.विद्या. पुरगांव के 49 छात्राओं को किया गया सायकल वितरण…
बिलाईगढ़ : निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव विकासखण्ड बिलाईगढ़ के शिक्षा सत्र 2025-26 में अध्ययनरत कक्षा 9वीं के 49 छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्तिक जायसवाल अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, विशिष्ट अतिथी सत्यदेव साहू , हरिप्रसाद डड़सेना, पुनेश्वर डड़सेना उपस्थित थे। कार्तिक जायसवाल ने सायकल वितरण करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती सायकल योजना एक ऐसी पहल है जो छात्राओं को शिक्षा जारी करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें निःशुल्क प्रदान करती है। इस योजना के मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्राओं को स्कूल आने- जाने के लिए सुविधा प्रदान करके स्कूल छोड़ने की दर कम करने में मदद करती है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा। कई छात्राएँ परिवहन सुविधा की कमी के कारण पैदल स्कूल आते जाते थे। सायकल मिलने से उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई पड़ी। लाभान्वित छात्राओं ने खुशी जताते हुए कहा कि अब उन्हें स्कूल आने जाने में समय की बचत होगी और सुरक्षा की दृष्टि से भी सुविधा होगी। छात्राओं ने यह भी बताया कि सायकल मिलने से उनके यह सायकल उनकी शिक्षा में निरंतरता सुनिश्चित करेगी। इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सकूलों में पढ़ाई करने वाले छात्राओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य एस एस सबर , पुनेश्वर डड़सेना ,संतोष साहू , हेमन्त अनन्त , हरिप्रसाद डड़सेना ,विनोद केवट , हेतराम चेलक , दिलीप खोटे , देवेश साहू ,जयराम साहू ,श्रीवानी ,भीम डड़सेना ,मनोज केवट ,अगेश्वर डड़सेना ,नागेश्वर डड़सेना उपस्थित रहे।








