बिलाईगढ़ : पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार…छेरछेरा त्योहार के दिन प्राणघातक हमले को दिया था अंजाम…
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मल्दी में छेरछेरा त्यौहार के दिन हुई गंभीर मारपीट और प्राणघातक हमले के मामले में बिलाईगढ़ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह घटना पंचायत चुनाव के दौरान चले आ रहे आपसी विवाद का परिणाम बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 3 जनवरी 2026 को ग्राम मल्दी निवासी प्रार्थी पुलेश्वर वर्मा पिता मोहित वर्मा ने थाना बिलाईगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पंचायत चुनाव के समय से वर्तमान सरपंच रामस्वरूप साहू के साथ उनका आपसी मनमुटाव चल रहा है। इसी कड़ी में 3 जनवरी की शाम लगभग 6 बजे ग्राम रमतला निवासी सहेत्तर साहू द्वारा सरपंच के खिलाफ निर्माण कार्य में शिकायत करने को लेकर गाली-गलौज एवं मारपीट की गई।
घटना की रिपोर्ट करने प्रार्थी पक्ष जब शाम करीब 7 बजे थाना आ रहा था, उसी दौरान सहेत्तर साहू ने ग्राम मल्दी के अजय कुमार साहू, विजय कुमार साहू, चिरंजीवी उर्फ हरीश कुमार साहू, उमेश साहू, दरस यादव, दीपक यादव एवं भागीरथी यादव के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पुलेश्वर वर्मा, मोहित वर्मा एवं शोभित वर्मा पर लाठी-डंडा व अन्य हथियारों से प्राणघातक हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
मामले में थाना बिलाईगढ़ में अपराध क्रमांक 06/2026 धारा 126(2), 191(2), 191(3), 190, 118(1), 109(1), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान 4 जनवरी 2026 को आरोपी भागीरथी यादव एवं दीपक कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी थी। इसी क्रम में 8 जनवरी 2026 को पुलिस ने विजय कुमार साहू, अजय कुमार साहू, चिरंजीवी उर्फ हरीश कुमार साहू, दरस कुमार यादव (सभी निवासी ग्राम मल्दी) एवं ग्राम रमतला निवासी सहेत्तर साहू को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी, डंडा एवं चाकू भी जप्त किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की विवेचना कर रही है।








