बालोद: बहन को मैसेज करने पर भाई ने अपने दोस्त को ही मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ : 30 वर्षीय महिला ने आधी रात को अपने आपको गाड़ लिया जमीन के अंदर, फिर हुआ ये…देखे वीडियो…
मिली जानकारी के अनुसार घटना थाना मंगचुआ के ग्राम रेंगाडबरी की है। आरोपी खोरबहरा अपने दोस्त दुर्देशी साहू के साथ मंगलवार की रात शराब पीने के लिए मंडी गया हुआ था। यहां पर दोनों ने जमकर शराब पी, इसके बाद सिगरेट पीने के लिए हाइस्कूल के पास एक पान ठेले में रूके। इस दौरान मृतक दुर्देशी अपने दोस्त खोरबहरा का मोबाइल लेकर उसकी बहन को मैसेज करने लगा। ये देखकर खोरबहरा गुस्से में आ गया और रोड किनारे पडे ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में दुर्देशी की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।