सूरजपुर : जिले में हाथियों ने एक युवक को पटक कर मार डाला। इस तरह की यह चौथी घटना है, जिससे ग्रामीणोंके भारी आक्रोश व्याप्त है।
मामले की जानकारी होते ही वन विभाग के रेंजर गांव पहुंचे जहां मौजूद महिलाओं ने रेंजर की कॉलर पकड़ ली और उनके साथ गाली-गलौज की। जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने करीब 4 घंटे बाद हंगामे को शांत कराया।
छत्तीसगढ़ : हाइवा ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक पर बैठी युवती की दर्दनाक मौत…
मामला जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रहरी के पथरापारा निवासी नारायण पिता रामचंद्र (35) काम कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था। इसी बीच गांव के ही देवलाल के घर के पास बाहरा देव हाथी से उसका सामना हो गया। हाथी को देख वो हड़बड़ा गया। वो कुछ कर पाता इससे पहले ही हाथी ने उसे सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अब इस मामले में मुख्य वन संरक्षक अनुराग श्रीवास्तव ने देर शाम रेंजर कमलेश कुमार राय, वनपाल गुलशन यादव व गार्ड जीतन सिंह को सस्पेंड कर दिया है।